12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर से गाजियाबाद तक बदलेगा यूपी का मौसम, मूसलाधार बारिश के साथ होगी मानसून की एंट्री, अलर्ट घोषित

UP Weather Update: यूपी में रहने वाले हैं और झुलसाती गर्मी से परेशान हो गए हैं। सुबह-दोपहर-शाम मौसम की खबर पढ़ते समय यही सोचते हैं कि मेघ देवता कब मेहरबान होंगे और बारिश आएगी, तो यह खबर एकदम आपके लिए ही है। मानसून आने में कितना समय है? मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान आइए जानते हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
cyclone_biparjoy_one.jpg

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी हिमालय क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यूपी की ओर बढ़ रहा है।

इससे पहले शनिवार सुबह लखनऊ में गर्मी जैसी स्थिति महसूस की गई। आसमान में बादलों की आवाजाही और भारी मौसम के कारण ओस का असर भी कम हुआ है। वातावरण में नमी के अभाव के कारण रात में भी लोगों को चलने वाली हवा में गर्मी का अहसास हो रहा है। प्रदेश के लगभग तमाम इलाकों में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पार करने के कारण सबसे अधिक परेशानी हो रही है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।