प्रयागराज

UPSC Exam: प्रयागराज में बनेंगे 104 केंद्र, 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। प्रयागराज जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 104 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ पर 41,364 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

less than 1 minute read

UPSC EXAM IN PRAYAGRAJ: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 104 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ पर 41,364 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने आयोग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे, जिससे परीक्षा केंद्र के भीतर कोई भी कॉल या संदेश का आदान-प्रदान न हो सके।

इसके अतिरिक्त, परीक्षा की निगरानी के लिए स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है। एडीएम सिटी ने जानकारी दी कि 10 मई तक इन अधिकारियों की सूची तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षण के लिए 50 प्रतिशत स्टाफ जिला प्रशासन से तैनात किया जाएगा, जिससे परीक्षा का संचालन पारदर्शी और अनुशासित तरीके से हो सके।

Also Read
View All

अगली खबर