
उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट, PC: AI
यूपी मौसम अपडेट: प्रदेश में अब मौसम करवट लेने वाला है। कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं जिससे मौसम थोड़ा सुहावना हो गया है। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और लू के प्रभाव से कुछ हद तक निजात मिली है। आने वाले पांच दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।
यह बारिश मॉनसूनी नहीं है बल्कि मॉनसून के पहले की बारिश है जिसे मौसम विज्ञान की भाषा में 'प्री-मॉनसूनी बारिश' कहा जाता है। कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। इन बौछारों ने प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है और तापमान को कुछ डिग्री तक नीचे गिराया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून की आमद अभी नहीं हुई है, लेकिन जल्द इसकी दस्तक की उम्मीद की जा रही है। वहीं सोमवार 17 जून को प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है।
आईएमडी की मानें तो आज के दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम अधिक सक्रिय रहेगा। सुबह से ही कई जिलों में बादल घिरने की संभावना जताई गई है और दिन चढ़ने के साथ-साथ तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 18 जून को उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिन जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है उनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती शामिल हैं। इनके साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी मौसम खराब रहने की आशंका है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अलर्ट में प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले शामिल हैं। इनके साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की मानें तो 18 से 22 जून तक यूपी के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के संकेत हैं। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला लगा रहेगा। दानिश की मानें तो अगले दो दिनों में मानसून प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा।
इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। खासकर खेतों में काम कर रहे किसान, बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित जगहों पर रहने को कहा गया है। बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए छायादार पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
Published on:
17 Jun 2025 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
