
फोटो: AI
UP Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार दिनों तक राज्य में तेज गर्मी बनी रहेगी। 12 जून को कुछ स्थानों पर आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे आंशिक राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार यानी 9 जून से बुधवार यानी 11 जून तक राज्य में मौसम शुष्क और बेहद गर्म बना रहेगा। अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच बना रहेगा। आकाश में हल्की धुंध बनी रहेगी और सूरज की तपिश से राहत के आसार नहीं हैं।
राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, फतेहपुर, और बाराबंकी जैसे जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है, जिससे सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
गुरुवार यानी 12 जून को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। सुबह के समय तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि दोपहर बाद कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में 1–2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
हालांकि बारिश बहुत व्यापक नहीं होगी, फिर भी इससे लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की हलचल अभी दक्षिण भारत में सीमित है, इसलिए उत्तर भारत में व्यापक राहत में थोड़ा और समय लग सकता है।
विशेषज्ञों ने भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को दिन के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। जरूरी होने पर छाते और हल्के सूती कपड़े पहनें, पानी की मात्रा बढ़ाएं और शरीर को हाइड्रेट रखें।
Published on:
08 Jun 2025 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
