8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aastha Murder Case: आखिर कहां गया आस्था का कटा हुआ सिर? चप्पा-चप्पा छानने के बाद भी जवानों के हाथ खाली

Aastha Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल दहला देने वाली वारदात में 12वीं की छात्रा आस्था उर्फ तनिष्क की निर्मम हत्या के बाद पुलिस उसके सिर की तलाश में खोजबीन जारी है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Prateek Pandey

Jun 08, 2025

Aastha Murder Case, PC: Social media

Aastha Murder Case, PC: Social media

Aastha Murder Case: आस्था मर्डर मामले में पिछले चार दिनों से पुलिस की टीमें गंगनहर और आसपास के इलाके में कटा हुआ सिर ढूंढ़ रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

जवानों ने छान डाला कोना-कोना

पुलिस की दो टीमों के 20 जवानों ने बीते कई घंटे में गंगनहर के लगभग 12 किलोमीटर क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया, फिर भी सिर बरामद नहीं हुआ। पुलिस को आशंका है कि हत्याकांड में शामिल आरोपी जानबूझकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं, ताकि सिर की बरामदगी न हो सके। अब मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से सहयोग मांगा है।

यह भी पढ़ें: फौजी पिता ने रचा था शव ठिकाने लगाने का षड्यंत्र, मां ने हत्या करने के बाद किया था फोन

जानकारी के अनुसार, मृतका के शरीर का सिरविहीन धड़ परतापुर थाना क्षेत्र के रजवाहे में मिला था। शव की पहचान उसकी जेब में मिली पर्ची के माध्यम से हुई, जिसमें मोबाइल नंबर लिखा था। बाद में मृतका की पहचान दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव निवासी 17 वर्षीय आस्था उर्फ तनिष्क के रूप में हुई।

आस्था की एक युवक से दोस्ती थी

पुलिस जांच में सामने आया कि आस्था की एक युवक से दोस्ती थी, जिसका विरोध उसके परिवारजन कर रहे थे। जब आस्था ने दोस्ती खत्म करने से इनकार किया, तो उसकी मां राकेश देवी और नाबालिग भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आस्था के मामा और अन्य रिश्तेदारों ने शव को मेरठ लाकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। धड़ को रजवाहे में और सिर को जानी क्षेत्र की गंगनहर में फेंका गया।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, हंगामे और मारपीट के बाद हुआ यह समझौता

कितने लोग अब तक हिरासत में?

पुलिस ने इस मामले में अब तक आस्था की मां, नाबालिग भाई और अन्य तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी जेल भेजे गए हैं जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस मामले में आस्था के पिता रमेश, जो सीआरपीएफ में तैनात हैं, को भी साजिश में शामिल माना गया है। मुख्य आरोपी गौरव अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, वहीं आस्था के सिर की बरामदगी के लिए गाजियाबाद के मसूरी झाल क्षेत्र में गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।