8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आय से अधिक संपत्ति मामले में यूपी बोर्ड के पूर्व निदेशक वासुदेव यादव गिरफ्तार, भेजे गए जेल

यूपी बोर्ड के पूर्व निदेशक और पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। वासुदेव यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबियों में में भी आते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
vasudev yadav

Vasudev yadav arrested: आय से अधिक संपत्ति के मामले में यूपी बोर्ड के पूर्व निदेशक वासुदेव यादव को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया। मुकदमें की तिथि पर उपस्थित होने के लिए अदालत द्वारा कई बार उन्हें समन जारी किया गया था, लेकिन उनके द्वारा अदलात में उपस्थित न होने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया और अब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वासुदेव यादव पूर्व में एमएलसी भी रह चुके हैं और वह सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी भी हैं।

न्यायालय से भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद वासुदेव यादव को न्यायालय पेश किया गया था। जहां वासुदेव यादव की ओर से अंतरिम जमानत का प्रार्थनापत्र दिया गया, लेकिन इसपर अभियोजन पक्ष की ओर से विरोध जताया गया और इसपर विशेष न्यायाधीश द्वारा अतंरित जमानत की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।

साल 2021 में दर्ज हुई थी एफआइआर
पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ 6 अप्रैल 2021 में सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के बाद उनके खिलाफ अरोप पत्र भी न्यायालय में प्रेषित कर दिया गया था।