रेमो ने संगम सन्नान का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्हें ब्लैक आउटफिट में भीड़ के बीच घूमते देखा जा सकता है। उन्होंने काले रंग की धोती और कुर्ता पहना हुआ है और फिर एक ब्लैक दुपट्टे से अपना चेहरा ढंका हुआ है। वीडियो में आगे कुंभ का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है और यहां रेमो डिसूजा को भीड़ के बीच से गुजरते देखा जा सकता है। रेमो डिसूजा को ज्यादातर लोग नहीं पहचान पाते, लेकिन उनके कुछ फैंस की नजर से वह बच नहीं पाते। एक लड़की उन्हें पहचान लेती है लेकिन रेमो चुपचाप चेहरा ढंककर वहां से गुजर जाते हैं।