
अशरफ को भी लाया गया है नैनी जेल, दोनों भाइयों की एक साथ होगी पेशी
उमेश पाल मर्डर केस में वारंट बी के तहत पूछताछ के लिए प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी होनी थी। लेकिन, ज्यादा समय होने यानी शाम हो जाने के कारण उसको नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया है। उसको कल सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के बाद पुलिस उसकी और उसके भाई अशरफ की रिमांड की मांग करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट से पुलिस को अतीक की रिमांड मिलती है या नहीं।
उमेश पाल को मारने पर बेटे असद को अतीक ने शेर कहा था
उमेश पाल मर्डर में बेटे असद के शामिल होने पर माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन काफी नाराज हुई थी। जब पुलिस को पता चला कि शूटआउट के वीडियो में बेटे असद दिख रहा है। उसके अगले ही दिन शाइस्ता ने साबरमती जेल में बंद पति अतीक अहमद को फोन किया और उससे सामने गुस्सा जाहिर किया कि असद को कार में ही रहना था। उसे बाहर निकाल कर गोली नहीं चलानी थी। फिर ये सब कैसे हुआ।
पुलिस को अतीक के रिश्तेदार ने इस बारे में बताया कि फोन पर अतीक ने शाइस्ता से कहा था कि उमेश को मारने के बाद 18 वर्ष बाद उसे चैन मिला है। अब जो होगा, सो देखा जाएगा। अतीक ने कहा था कि असद शेर से कम नहीं है, उसने शेर की तरह काम किया है। अब रोने-झगड़ने से कुछ नहीं होगा।
Updated on:
12 Apr 2023 11:58 pm
Published on:
12 Apr 2023 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
