21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: उमेश पाल मर्डर केस में अतीक की आज नहीं हुई कोर्ट में पेशी, MP-MLA कोर्ट के बाहर पसरा रहा सन्नाटा

उमेश पाल मर्डर केस में वारंट बी के तहत पूछताछ के लिए प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी होनी थी। लेकिन, ज्यादा समय होने यानी शाम हो जाने के कारण उसको नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया है। उसको कल सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
shaista_ground.jpg

अशरफ को भी लाया गया है नैनी जेल, दोनों भाइयों की एक साथ होगी पेशी

उमेश पाल मर्डर केस में वारंट बी के तहत पूछताछ के लिए प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी होनी थी। लेकिन, ज्यादा समय होने यानी शाम हो जाने के कारण उसको नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया है। उसको कल सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के बाद पुलिस उसकी और उसके भाई अशरफ की रिमांड की मांग करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट से पुलिस को अतीक की रिमांड मिलती है या नहीं।

उमेश पाल को मारने पर बेटे असद को अतीक ने शेर कहा था

उमेश पाल मर्डर में बेटे असद के शामिल होने पर माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन काफी नाराज हुई थी। जब पुलिस को पता चला कि शूटआउट के वीडियो में बेटे असद दिख रहा है। उसके अगले ही दिन शाइस्ता ने साबरमती जेल में बंद पति अतीक अहमद को फोन किया और उससे सामने गुस्सा जाहिर किया कि असद को कार में ही रहना था। उसे बाहर निकाल कर गोली नहीं चलानी थी। फिर ये सब कैसे हुआ।

पुलिस को अतीक के रिश्तेदार ने इस बारे में बताया कि फोन पर अतीक ने शाइस्ता से कहा था कि उमेश को मारने के बाद 18 वर्ष बाद उसे चैन मिला है। अब जो होगा, सो देखा जाएगा। अतीक ने कहा था कि असद शेर से कम नहीं है, उसने शेर की तरह काम किया है। अब रोने-झगड़ने से कुछ नहीं होगा।