
11वीं की छात्रा ने शिक्षिका के डांस का वीडियो बनाकर स्टेटस लगा लिया। शिक्षिका की डांट से आहत छात्रा ने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी। छात्रा के घर वालों ने कॉलेज की शिक्षिकाा पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। इसके बाद स्कूल के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
यह मामला प्रयागराज के मेरी वाना मेकर गर्ल्स कॉलेज का है। 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस पर के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 11वीं कक्षा की क्लास टीचर भावना ने भी डांस किया। शिक्षिका के डांस का वीडियो भी बना लिया गया। 11वीं की एक छात्रा ने अपने फोन पर शिक्षिका भावना के डांस वीडियो का स्टेटस लगा दिया। आरोप है कि शिक्षिका ने छात्रा को फोन करके पहले खूब डांटा। इसके बाद स्कूल से नाम काटने की धमकी भी दी। परिजनों का कहना है कि शिक्षिका की डांट से आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने लगाए ये आरोप
परिजनों का आरोप है कि मामले में उनकी तरफ से पुलिस को जब शिकायत दी गई तो आरोपी शिक्षिका के पति ने परिवार को तहरीर वापस लेने की धमकी दी। शिक्षिका के पति ने कहा कि जो पैसे लेने हो ले लो, लेकिन कार्रवाई के लिए दी गई तहरीर को वापस ले लो। छात्रा की मां शिखा ने कहा कि वह मामले में शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। आरोप है कि पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी है।
स्कूल के बाहर धरने पर बैठे परिजन
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि परिजनों की तरफ से जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं। सिर्फ स्टेटस को हटाने के लिए शिक्षिका भावना ने छात्रा को फोन किया था। शिक्षिका की तरफ से उसे कोई धमकी नहीं दी गई। परिजनों के स्कूल के बाहर धरने पर बैठने के बाद पुलिस तैनात कर दी गई है।
Published on:
15 Sept 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
