
यूपी के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति पाने का बड़ा मौका है, लेकिन इसके आवेदन में अब बहुत कम समय बचे हुए हैं। वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पात्र आवेदकों को स्कालरशिप दी जाएगी। जिसके आवेदन के लिए अब गिनती के दिन भी शेष रह गए हैं। जो निर्धारित समय पर आवेदन नहीं कर पाएगा उसको इस लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। जानकारी देते हुए प्रयागराज के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इंद्रसेन सरोज ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए ऑन-लाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि शासन द्वारा निर्गत कर दी गई है। इसके समय-सारिणी के अनुसार दिनांक 18 जनवरी, 2024 निर्धारित की गयी है। जिसके अंदर सभी को आवेदन करना अनिवार्य होगा। बताया गया कि शासन द्वारा निर्धारित तिथि के अन्दर ऑन-लाइन आवेदन पत्र छात्रवृत्ति की वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर भर कर हार्ड कॉपी सम्बन्धित शिक्षण संस्था में जमा करनी होगी। जो छात्र इससे चूक गए उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Published on:
16 Jan 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
