
Weather Update Heavy Monsoon Rain in UP
Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले दो घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून की स्थितियां बनी हुईं हैं, लेकिन अगले दो दिन बूंदाबांदी बारिश ही होगी। इसके बाद फिर लखनऊ समेत पूरे राज्य में मानसून की झमाझम बारिश होगी। हालांकि रविवार को पांच-छह स्थानों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश नहीं हुई। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि प्रदेश में मानसून की स्थितियां अभी बनी हुई हैं। अगले दो दिन में इसका असर दिखेगा। लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक ऊरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में मामूली बूंदाबांदी दर्ज की गई।
आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की स्थितियां बन रही हैं। प्रदेश के 23 जिलों में इसका असर दिखेगा। मो. दानिश ने बताया कि मानसून फिर यूपी की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आंधी-बारिश के दौरान किसी पेड़ या दीवार का सहारा न लें। किसी सुरक्षित स्थान पर रुकें। तेज हवा से घरों के टीनशेड, छप्पर उड़ने के साथ ही पेड़ गिरने से बिजली बाधित होने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, इटावा, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, गोंडा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, बदायूं में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 50-60 की रफ्तार में हवाएं चलेंगी।
Updated on:
13 Aug 2023 10:12 pm
Published on:
13 Aug 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
