
महाकुंभ 2025 के ठीक पहले हुई रिमझिम बारिश में मौसम को और बर्फीला बना दिया। लगातार हो रही बारिश ने मेले में आ रहे लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक तरफ जहां कीचड़ और फिसलन से कई गाड़ियां फिसलीं तो वहीं लोगों के पैर भी फिसलते फिसलते बचे।
13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान होने जा रहा है। इस बीच बारिश ने ठंड और गलत को और बढ़ा दिया है। कई घंटे तक हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को परेशान भी किया। जहां लोग ठंड में भीग गए वहीं तमाम और परेशानियां भी सामने खड़ी हो गईं। एक तरफ कल्पवास करने वाले लोगों के टेंट में पानी चला गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के पुआल पानी से भीग गए। इन सब के बीच लोग कीचड़ में फिसलते भी दिखाई दिए।
बारिश ने आखिरी दौर की तैयारियों को भी प्रभावित किया। जहां घाटों के आस पास के काम थोड़े से देरी के साथ पूरे हुए तो वहीं कहीं कहीं बारिश के बंद होने का इंतजार करते हुए मजदूर भी बेबस दिखाई दिए। देखना ये है कि अब पहले स्नान के लिए आने वाली लाखों लोगों की भीड़ पर बारिश का क्या असर देखने को मिलता है।
Published on:
13 Jan 2025 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
