
वाट्सएप ग्रुप
प्रयागराज. लापरवाह अफसरों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए जिला अधिकारी का बड़ा निर्देश आया है, जिसके बाद से विभाग में खलबली मची है। काम में लापरवाही करने वाले अफसरों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सूची तैयार की जाएगी, इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार होगा। उनकी कार्यप्रणाली को इस पर बताया जाएगा । कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसका आदेश विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने दिया है।
विभागों की समीक्षा बैठक में विभागों के कामों में लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि हर महीने 25 से 30 तारीख के बीच में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस की प्रतिदिन की लिस्ट तैयार करें । 30 तारीख को यह लिस्ट डीएम के सामने प्रस्तुत होगी । सीडीपीओ और एमवाईसी के हस्ताक्षर के बाद लिस्ट जिला अधिकारी तक भेजी जाएगी। जिलाधिकारी ने विभागों के सभी अधिकारीयों को किसी भी तरह की लापरवाही न करने के सख्त निर्देश दिए है । जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि किसी को भी दुबारा मौका नहीं दिया जायेगा ।
जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग के अफसरों से कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की फील्ड में ड्यूटी सुनिश्चित करें दिसंबर तक लापरवाह और निष्क्रिय कार्यकत्रियों की सूची तैयार कर उन्हें सुधार का एक मौका दें उसके बाद भी अगर काम में लापरवाही होती है तो उन्हें कार्यमुक्त किया जाए। जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है इस पर हर दिन की गतिविधियों की निगरानी होगी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी इस पर जानकारी दी जाएगी जिससे कार्यवाही की जा सके सी आईसीडीएस विभाग को आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालय दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया है।
BY- PRASOON PANDEY
Published on:
22 Aug 2019 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
