जमीन विवाद में पति की हत्या
मंडावर पुलिस के अनुसार, यह घटना 20 मई की है। शहजाद का शव उनके घर में चारपाई पर मिला था। उनके भतीजे हिफजान ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआत में शगुफ्ता और अम्मार ने शहजाद की मौत को स्वाभाविक बताया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट में मौत का कारण मारपीट और मुंह दबाने से दम घुटना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी और बेटे से सख्ती से पूछताछ की।
लंबे समय से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर घर में लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते मां-बेटे ने मिलकर शहजाद की हत्या कर दी। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में संपत्ति विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 25 बीघा जमीन और मकान को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में पत्नी और बेटे ने मिलकर शहजाद की हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि शहजाद अपनी संपत्ति पत्नी और बेटों को देना नहीं चाहता था और उसने उनके खिलाफ बेदखली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी।
मुंह दबाकर की हत्या
बिजनौर पुलिस के अनुसार, 20 मई को अम्मार और शगुफ्ता दिल्ली से बिजनौर पहुंचे और शहजाद से जमीन को लेकर बातचीत की। उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। उसी रात करीब 12 बजे मां-बेटे ने मिलकर शहजाद के पैर कंबल से बांधे और तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को चारपाई पर ठीक से लिटा कर उस पर मच्छरदानी डाल दी, ताकि लगे कि वह सो रहा है। अगले दिन बेटा अम्मार वापस दिल्ली लौट गया।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
शहजाद का दूसरा बेटा दुबई में रहता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और चोट के निशान के कारण मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।