
अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस की टीमें अतीक अहमद और उसके भाई को मेडिकल के लिए लेकर अस्पताल जा रही थी। ये घटना मेडिकल कॉलेज के पास हुई है।
मौके पर सुने गए धार्मिक नारे
ये हमला जिस वक्त हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर धार्मिक नारे सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती हैं।
बता दें, चकिया में असद के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। बिना अतीक और शाइस्ता के ही असद को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बेटे असद के जनाजा में भी वो शामिल नहीं हो पाई थी। क्या पति अतीक की मौत के बाद शाइस्ता सरेंडर कर सकती हैं?
असद के ऊपर पांच लाख रुपए का था इनाम
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को UP STF की टीम ने 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया था। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी थे, इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
Published on:
16 Apr 2023 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
