8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीक से सशक्त बन रहीं महिलाएं, प्रधानमंत्री नमो ड्रोन दीदी योजना का असर

प्रधानमंत्री नमो ड्रोन दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को एक नई उड़ान दे दी है। अब महिलाएं अपने आप को इसके जरिए आत्मनिर्भर बनाने की राह पर चल निकली हैं।

2 min read
Google source verification
PM Dron didi Yojna

प्रधानमंत्री नमो ड्रोन दीदी योजना से आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही महिलाएं। PC: IANS

ड्रोन दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को तकनीक और सरकारी सहयोग से आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। इस योजना से महिलाओं के जीवन में वास्तविक परिवर्तन आया है और साथ-साथ वह खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।

आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही महिलाएं

इसी को लेकर प्रयागराज की खुशबू यादव कहती हैं कि इस योजना का लाभ उठाकर वह अपने आप में परिवर्तन देख रही हैं। खुशबू यादव कहती हैं कि मोदी सरकार में महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस सरकार ने तमाम ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जिससे समाज में महिलाओं को सम्‍मान मिल रहा है। मोदी सरकार में आत्मनिर्भर होने के साथ ही महिलाएं सशक्‍त बन रही हैं।

महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

ग्राम पंचायत सारंगा पुर की रहने वाली खुशबू यादव (ड्रोन दीदी योजना की लाभार्थी) ने बताया कि ड्रोन एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, इस बारे में हम सोच भी नहीं सकते थे कि हमें इस तरह का उपकरण मिलेगा। महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए सरकार की ओर से योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी योजना के तहत हमें यह ड्रोन मिला है।

उन्‍होंने बताया कि इसके लिए हमें प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण में सिखाया गया कि किस तरह से इस ड्रोन को चलाना है, इसके जरिए कैसे खेतों में दवाओं का छिड़काव करना है।

ड्रोन के जरिए किसानों की कैसे करें मदद?

ड्रोन के जरिए किसानों की कैसे मदद की जाए और इस दौरान अपनी आमदनी कैसे बढ़ाई जाए यह सब जानकारी भी दी गई है। इससे हम आत्‍मनिर्भर बन गए हैं। इससे समाज में अपनी एक अलग पहचान और नाम बनाने से हमें संतुष्टि मिलती है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के 11 शहरों में आज यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा, 18560 अभ्यर्थी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नमो ड्रोन दीदी योजना महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करती है ताकि वे कृषि उद्देश्यों के लिए किराये की सेवाएं प्रदान कर सकें। इस योजना का उद्देश्य 2024-25 से 2025-26 की अवधि के दौरान 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन देना है।