18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकनाथ की विश्वप्रसिद्द कपड़ा फाड़ होली की खुमारी में डूबे युवा

हरिवंश राय बच्चन पंडित नेहरू सहित अमिताभ बच्चन कभी हुआ करते थे हिस्सा

2 min read
Google source verification
लोकनाथ की विश्वप्रसिद्द कपड़ा फाड़ होली की खुमारी में डूबे युवा

लोकनाथ की विश्वप्रसिद्द कपड़ा फाड़ होली की खुमारी में डूबे युवा

इलाहाबाद. जिले में विश्व प्रसिद्ध कपड़ा फाड़ होली शहर के पुराने इलाके चौक में आज देखते ही बन रही थी। चौक क्षेत्र के लोकनाथ चौराहे पर हजारों की तादात में युवा रंगों में सराबोर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए तो वहीं उन्हें देखने वालों काभी हुजूम उमड़ पड़ा। बता दें कि पिछले कई दशकों से शहर के लोकनाथ चौराहे पर कपड़ा फाड़ होली का आयोजन होता है। जिले में आयोजित होने वाली इस कपड़ा फाड़ होली के ऐतिहासिक महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी इस आयोजन का हिस्सा हरिवंश राय बच्चन और पंडित जवाहरलाल नेहरू सहित अमिताभ बच्चन भी हुआ करते थे।

यू तो होली के मौके पर हर शहर की अपनी-अपनी रवायतें है। लेकिन इलाहाबाद की कपड़ा फाड़ होली आज दुनिया भर में प्रसिद्ध है। आज यह आयोजन शहर के युवाओं की जान बुन चुका है। होली के जश्न में डूबे हजारों युवा इस मौके का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं दूसरी ओर लोकनाथ की विश्वप्रसिद्ध कपड़ा फाड़ होली में इलाहाबाद ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों से भी लोग शिरकत करने पहुंचते है।

होली के दूसरे दिन दोपहर बारह बजे शुरू हुआ आयोजन शाम 4 बजे तक चलता है। इस दौरान होली की मस्ती में डूबे हजारों युवा होली खेले रघुबीरा अवध में..., छोरा गंगा किनारे वाला..., आज बिरज में होली है रसिया... जैसे सदाबहार गाीतों पर जमकर झूमते रहे। वहीं इन्हें देखने के लिए बड़ी सख्या में लोग जुटे रहे। वहीं दूसरी ओर होली के जश्न में डूबे लोगों को देखने आसपास की छतों पर सारा काम काज छोड़ कर जमा हो गए। और टकटकी लगाए कपड़ा फाड़ होली को एंजॉय करते नजर आए। दूसरी ओर इलाहाद के लोकनाथ चौराहे से शुरू हुई कपड़ा फाड़ होली का युवओं में इतना क्रेज है कि अब वह शहर के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रही है। इस दौरान सुरक्षा के मद्दे नजर लोकनाथ चौराहे के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती दिखी। ताकि, कपड़ा फाड़ होली को सकुशल संपन्न कराया जा सके।