
प्रयागराज। घूरपुर के भीटा में सुजावन देव मंदिर के पास लगने वाले यम द्वितीया के मेले की शुरुआत में ही पुलिस की सख्ती आगंतुकों के लिए वरदान साबित हो रही है। पूर्व में यहां चलने वाले आर्केस्ट्रा, अश£ीलता और फूहड़ता पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा स्थानीय लोगों को द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली, स्टैंड कर आदि पर सख्ती की गई है। थाना प्रभारी घूरपुर संजीव चौबे ने पुलिस बल के साथ गश्त करके सभी तरह की वसूली पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि जो भी इस तरह के अनैतिक कार्य में लिप्त मिला, उसपर कार्रवाई की जाएगी।
अफसरों ने भी मेले पर बनाई है नजर
प्रयागराज के घूरपुर में होने वाले बड़े मेले के कारण जिले के अफसरों ने भी पूरी व्यवस्था पर नजर बना रखी है। डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी ने बताया कि संबंधित थाने के अलावा पीएसी और अन्य थानों से भी पुलिस भेजी गई है। मेले में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। एसडीएम सूदन अब्दुल्लाह ने बताया कि उनकी तरफ से स्थानीय लेखपाल, कानूनगो और अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्थानीय लोगों ने की सराहना
घूरपुर के मेले में इस बार अराजकतत्वों का दखल नहीं होने से श्रद्धालुओं को काफी राहत है। इसके पूर्व उनसे स्टैंड, आर्केस्ट्रा आदि के नाम पर खूब पैसे वसूले जा रहे थे। इस बार पुलिस की सख्ती से इन सब चीजों पर रोक लगी है।
Published on:
14 Nov 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
