21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे की रफ़्तार ने ले ली मासूम की जान ,देर रात भारी हंगामा ,आरोपी सहित एसडीएम की गाड़ी चकना चूर

  आक्रोशित भीड़ ने किया जमकर बवाल ,परिजनों का बुरा हाल

2 min read
Google source verification
young man driving a drunk car crushed an innocent to death

नशे की रफ़्तार ने ले ली मासूम की जान ,देर रात भारी हंगामा ,आरोपी सहित एसडीएम की गाड़ी चकना चूर

प्रयागराज । शहर के कैंट इलाके में देर रात तेज रफ्तार कार ने एक मासूम को रौंद दिया। जिसके चलते मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया। इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। आरोपियों की गाड़ी को दौड़ा कर लोगों ने पकड़ा। गुस्साई भीड़ ने जमकर पथराव किया। आरोपी की गाड़ी में आग लगा दी।वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भी भीड़ के आक्रोश का शिकार हुई।एसडीएम की गाड़ी पर जमकर पथराव हुआ। देर रात हुए हंगामे से शहर के आला अधिकारियों में खलबली मच गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन पर भी जमकर पत्थरबाजी की।जिसमें कई पुलिस कर्मियों के जख्मी होने की ख़बर है।

इसे भी पढ़े -बीच शहर में चार लोगों की हत्या की सुचना से सनसनी ,आलाधिकारी आए हरकत में
बता दें की तेज़ रफ्तार कार ने एक मासूम को कुचल दिया। जिसमें बच्चे की मौके पर मौत हो गई। नाराज लोगों ने आरोपी को पकड़ कार पर जमकर पत्थर बरसाएं। गाड़ी मेंआग लगा दी गई।हलाकी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इस बवाल में एक एसडीएम की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। मामला कैंट थाना क्षेत्र के मेहरगंज इलाके का है। घटना की खबर पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई ।घंटो की मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया। लोगों ने आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घर वालो का बच्चे की मौत के बाद रो- रो कर बुरा हाल है। आरोप है की कार चालक नशे की हालत में थे। कार की रफ्तार बहुत तेज़ थी। कैंट के मेहरगंज इलाके में चार साल का मासूम युवराज खेल रहा था। तभी तेज़ रफ़्तार कार ने मासूम को कुचल दिया। जिसमें बच्चे की मौके पर मौत हो गई ।

पकड़ें गये कार चालक को पुलिस किसी तरह बचा कर थाने ले आई । आरोप है कि कार में तीन लोग सवार थे और सभी नशे में थे। नशे की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। नाराज लोगो ने जमकर हंगामा काटा । मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम भी गुस्से के शिकार बन गए। मामला बढ़ता देख मौके पार कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। एसएसपी अनिरुद्ध सत्यार्थ पंकज ने खुद मोर्चा संभाला। एडीजी सुजीत पांडे लगातार मौके अपडेट लेते रहे कप्तान ने आक्रोशित भीड़ को समझाया परिजनों को शांत कराया और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया ।देर रात मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । वही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।