19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक ने लोगों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

कोरोना काल में पूरा देश संकट में है ऐसी स्थिति में सबको एक-दूसरे का सहयोग करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह

सिविल लाइंस में मास्क वितरित करते युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. जिले में सिविल लाइंस में अलोपी माता मंदिर के पास, अल्लापुर, संगम सहित दर्जनों मोहल्लों में युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों के बीच जाकर मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया और लोगों कोरोना से बचाव के सुझाव बताते हुए जागरूक भी किया। युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह का कहना है कि इस कोरोना काल में पूरा देश संकट में है ऐसी स्थिति में सबको एक-दूसरे का सहयोग करना होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर ही इस महामारी से हम सभी को मुक्ति दिला सकते हैं। मास्क का उपयोग सबको करना होगा तभी कोरोना महामारी से निजात मिलेगी। सरकार को तुरंत ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करनी होगी। पिछले एक साल में भी अगर मोदी-योगी सरकार ने कोरोना से निजात हेतु कार्य किया होता तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। चुनाव में भाषण देने हेतु भाजपा सरकार ने इस महामारी को बढ़ा दिया है।

सरकार ने पिछले 7 साल में कितने हॉस्पिटल बनवाएं

युवा चेतना ने पिछले साल भी पूरी ताकत के साथ जनता की सेवा की थी और इस बार भी आपके साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर समय चुनावी मोड में रहते हैं जिसका नुक़सान देश झेल रहा है। 50 साल जिन लोगों ने शासन किया आज उनके बनाए संस्थान ही संकट में जनता के काम आ रहे हैं। देश की जनता जानना चाहती है कि पिछले 7 साल में भाजपा सरकार ने कितने हॉस्पिटल बनवाए हैं। युवा चेतना पूरी ज़िम्मेवारी के साथ प्रदेश भर में महामारी से निजात दिलाने हेतु जनता के साथ है।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग