
मतक की फाइल फोटो
झूंसी थाना क्षेत्र के बदरा गांव का निवासी महेंद्र यादव (35) पुत्र स्व. गंगा राम अपनी पत्नी ममता यादव और भतीजी के साथ बगल के गांव सोनौटी में सुरेन्द्र पटेल की बेटी की शादी समारोह में गया था। मृतक के भाई राजेन्दर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी ममता यादव निमंत्रण में खाना खाकर वापस घर लौट गयी थी। महेन्द्र अपने साथियों के साथ बरात में रुक गया था। लगभग 11 बजे रात मृतक की भतीजी हर्षिता यादव रोते हुए घर पहुंची और बताया कि चाचा महेन्द्र यादव को हलवाई के कलछे से लोग मार-पीट रहे, इस सूचना पर पीडित तत्काल मौके पर पहुंच गया। वहां पर सुरेन्द्र पटेल के परिवार के काफी लोग खडे थे। पीडित का आरोप है कि इस घटना से पहले भी उक्त लोगों से उसके भाई का विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। झूंसी थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर नामजद आरोपयिों को हिरातस में लेकर पूछताछ की जा रही है। शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। पूछताछ की जा रही है।
Published on:
17 Feb 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
