30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल्हापुर में 4 लड़कियों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, वाटरफॉल में डूबने से हुई मौत

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के किवाड़ वाटरफॉल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। वाटर फॉल के पास सेल्फी ले रहीं चार लड़कियों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। चारों लड़कियों का ग्रुप कर्नाटक के बेलगावी से कितवाड़ वाटर फॉल पिकनिक मनाने यहां आए थे।

2 min read
Google source verification
river.jpg

Sea

सेल्फी के दौर में लोग फोटो खिंचाने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। हालांकि कभी-कभी ये सेल्फी लेना कुछ लोगों के लिए भारी पड़ जाता है। इसका ताजा उदाहरण कोल्हापुर में देखने को मिला है, जहां चार लड़कियों को पानी के पास सेल्फी लेना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के बेलगावी की चार कॉलेज स्टूडेंट्स शनिवार दोपहर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की चांदगढ़ तहसील के किवाड़ वाटरफॉल में सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी और पैर फिसलने से डूब गईं।

इन मृतकों की पहचान अंगे गांव के कुदरशिया हस्म पटेल (20), उज्ज्वल नगर निवासी आसिया मुजावर (17), झटपट कॉलोनी की रुक्काशा भिस्ती (20) और तस्मिया (20) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि डूबने वाली लड़कियों में से एक लड़की बच गई है, जिसे कर्नाटक के बेलगावी के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह भी पढ़े: मुंबई में बनेगा असम भवन, सीएम शिंदे ने दी मंजूरी; संजय राउत ने बोला हमला

बता दें कि चांदगढ़ थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया कि बेलगावी की 40 लड़कियों का एक ग्रुप किवाड़ वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गया था। इस ग्रुप की कुछ लड़कियां झरने के पास फोटो और सेल्फी खींचने का प्रयास कर रही थीं, तभी लड़कियों का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गईं। हालांकि आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास भी किया है, जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक करके पानी से निकाला गया।

इस घटना के बारे में पुलिस ने आगे बताया कि पानी से निकालने के बाद सभी लड़कियों को हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि इनमें से चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वाटर फॉल के पास मौजूद किवाड़ के एक स्थानीय ग्रामीण महेश हेब्बलवार ने बताया कि किवाड़ में लघु सिंचाई विभाग के दो बांध हैं और पहले नंबर के बांध के पास मौजूद झरने में यह घटना घटी थी। फिसलने के बाद लड़कियां फौरन गहरे पानी में चली गई थीं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

Story Loader