20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे में स्टाफ ने अपने ही मालिक पर किया जानलेवा हमला, सामने आई चौंकाने वाली वजह

महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। पुणे में एक स्टाफ ने अपने ही गैराज मालिक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है। मालिक ने स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया था, जिससे स्टाफ नाराज था। उसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर गैराज मालिक पर हमला कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
arrest.jpg

Arrest

महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। पुणे में एक स्टाफ ने नौकरी से निकाले जाने के बाद अपने ही मालिक पर हमला कर दिया है। ये घटना माली माला में पुणे-सोलापुर राजमार्ग की है, यहां एक गैराज में काम करने वाले स्टाफ ने नौकरी से निकाले जाने के बाद गैराज मालिक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ लोनी कलभोर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था।

पुणे पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि 62 वर्षीय शिकायतकर्ता, माली माला में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर नवनाथ गैराज चलाता है, जहां आरोपी बतौर मैकेनिक काम करता था। बीते 30 नवंबर को गैराज मालिक ने आरोपी से नौकरी छोड़ने के लिए कहा था। जिससे वह गुस्से में आ गया और अपने साथियों के साथ मिलकर मालिक पर हमला कर दिया। यह भी पढ़े: मुंबई: लोकल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, महिला पुलिस कर्मियों ने कराई डिलीवरी

बता दें कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी अक्सर शराब के नशे में रहता था और नशे की ही हालत में काम पर आता था। बार-बार हिदायत देने के बाद भी आरोपी नियमों का पालन नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से पिछले सप्ताह मैकेनिक को उसने नौकरी से निकाल दिया था। नौकरी ने निकाले जाने के बाद उसने ये बड़ा कदम उठाया।

पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि आरोपी नौकरी से निकाले जाने का बदला लेने के लिए बीतें 30 नवंबर को शाम करीब 5 बजे अपने बाकी के साथियों के साथ पीड़ित के गैराज में घुस गया और उसकी पत्थरों से पिटाई करने लगा। इतना ही नहीं वह उसे जान से मारने की भी धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 141,143,146,147, 324, 323, 504, 506 और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।