8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune News: नग्न अवस्था में दूसरे के घर में घुसा शख्स, नाबालिग से की छेड़खानी; जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। पुणे पुलिस ने बताया कि ये मामला रात करीब 10 बजे का है, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।

2 min read
Google source verification
jail.jpg

Jail

महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। पुणे में एक युवक पर नग्न अवस्था में महिला के घर में घुसकर उसकी बहन और नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। दत्तावाड़ी पुलिस ने बताया कि महिला और युवक दोनों एक ही झुग्गी बस्ती में रहते थे, जिससे दोनों एक-दूसरे को जानते थे। फिलहाल पुलिस ने महिला के घर में नग्न अवस्था में घुसने, उसकी बहन के साथ बदसलूकी करने और नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने के आरोप में 22 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में पुणे पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार रात करीब 10 बजे का है, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया है। फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: 'आरोपी का पता बताओ, इनाम पाओ', उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में एनआईए का एलान

दत्तावाड़ी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक अभय महाजन ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के मुताबिक, अपने घर में एक शख्स को नग्न अवस्था में अचानक घुसते देखकर वह पूरी तरह खबरा गई थी। इस दौरन शख्स उन्हें गालियां भी दे रहा था। इसके बाद जब आरोपी ने नाबालिग लड़की पर हमला किया तो महिला की बहन उसे बचाने के लिए बीच में आई। जिसके बाद आरोपी युवक ने महिला की बहन के साथ मारपीट की और उसे एक तरफ धक्का दे दिया। इसके बाद नाबालिग के साथ छेड़खानी की। इसके बाद जब महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया, तो वह भाग गया।

बता दे कि युवक के इस घिनौनी हरकत के बाद महिला ने पुलिस में फौरन शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स शादीशुदा है, लेकिन उसकी वाइफ ने उसे छोड़ दिया है। पुलिस ने बताया कि उसे भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), 452 (घर में अतिक्रमण) और 324 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।