
पुणे में लाइब्रेरी में लड़की की मौत
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रही एक 25 वर्षीय लड़की की लाइब्रेरी (Library) में अचानक मौत हो गई। इस घटना ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है। जबकि लड़की के परिजन सदमे में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर को वडगांवशेरी (Vadgaonsheri) के एक लाइब्रेरी में पढ़ने के दौरान एक अभ्यर्थी की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका एमपीएससी परीक्षा (Maharashtra Public Service Commission) की तैयारी कर रही थी। यह भी पढ़े-Jalna News: पत्नी से बहस के बाद पति ने खोया आपा, 18 महीने की बेटी को टैंक में फेंका, हुई मौत
चंदननगर पुलिस (Chandannagar Police) के सब-इंस्पेक्टर दिलीप पल्वे ने बताया कि ससून जनरल अस्पताल (Sassoon General Hospital) ने अपनी अग्रिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है और अपनी राय सुरक्षित रखी है, साथ ही विशेषज्ञ की राय के लिए मृतक लड़की का विसरा सुरक्षित रखा है।"
पुलिस अधिकारी ने कहा ''सोलापुर (Solapur News) की रहने वाली लड़की वडगांवशेरी में किराए के मकान में रह रही थी। वह एक निजी फर्म में वर्क फ्रॉम होम काम कर रही थी।''
Published on:
01 Oct 2022 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
