
Crime
महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने सिंहगढ़ रोड स्थित नांदेड़ शहर में एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। देह व्यापार में लिप्त एक विदेशी और दो स्थानीय लड़कियों को बचा लिया गया। इस स्पा सेंटर का नाम सेंटर मॉल में ब्लू बेरी स्पा मसाज है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मसाज सेंटर के मालिक मुंजा रामदास शिंदे (उम्र 31, वडगांव, जिला हवेली, पुणे के निवासी), प्रबंधक योगेश पवार (बाकी नांदेड़, जिला हवेली, जिला पुणे), अथर्व प्रशांत ठाके (उम्र 19, रेस. धैरी, बेनकरवस्ती) जिला हवेली जिला पुणे) और महिला प्रबंधक ज्योति विपुल वलिम्बे (उम्र 30, आर.एन-हा, टी. हवेली जिला पुणे) के खिलाफ चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: सड़क के गड्ढों ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुए हादसे में पति-पत्नी की मौत; दो बच्चे हुए अनाथ
बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली कि ब्लू बेरी स्पा मसाज सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का काम चल रहा है। खबर मिलने के बाद पुणे पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर इस सब की पुष्टि की। पुलिस को यकीन हो गया था कि इसी केंद्र में अतिरिक्त सेवाओं के नाम पर यह धंधा चलाया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीण पुलिस ने जाल बिछाकर दोपहर के करीब छापेमारी की। इस छापेमारी में मालिक, दो प्रबंधक और दो युवा पीड़ित मिले। इस मामले में पीड़ित 3 युवतियों को महिला सुधार गृह भेज दिया गया है और मालिक-प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पिछले कुछ सालों में स्पा सेंटर में छापेमारी की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोई भी अनुचित व्यवहार पाए जाने पर पुलिस जाल बिछाकर सीधी कार्रवाई कर रही है। इसलिए पुणे में ऐसी कई अवैध गतिविधियों से बचा जा रहा है। अक्सर हम ऐसी कार्रवाई करने की पहल करते हैं। इसलिए पुलिस ने कहा है कि वह एक महीने में कम से कम 2 ऐसे स्पा सेंटरों पर छापेमारी करने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि पुणे के कई स्पा सेंटरों पर इस तरह का अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इन स्पा सेंटरों की मात्रा दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। इससे पहले क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पुणे के विमाननगर इलाके में मसाज सेंटर के नाम से चल रहे देह व्यापार के धंधे में छापेमारी की थी। इस ऑपरेशन में मसाज सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। विमाननगर क्षेत्र के मसाज पार्लरों की जानकारी 'जस्ट डायल' पर उपलब्ध थी। स्पा सेंटर के कर्मचारियों द्वारा संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जा रहा था। उसके बाद उसे ग्राहक बना लिया और मसाज के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूले। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि अधिक पैसे की जबरन वसूली कर देह व्यापार किया जा रहा था।
Published on:
03 Sept 2022 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
