1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, 1 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। खेत में पानी लगाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की, जिससे एक महिला की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
3 people of same family were burnt alive in Rae Bareli 1 Death

Raebareli News: यूपी के रायबरेली में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पति- पत्नी सहित मासूम को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। यह मामला रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव का मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह पहले खेत में पानी लगाने को लेकर पट्टीदारों के बीच विवाद हो गया था। उस समय पट्टीदारों ने राम अवध और उनकी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की थी, लेकिन मामला किसी तरह शांत हो गया था। बुधवार को फिर विवाद हो गया। ग्रामीणों के अनुसार देर रात जब पूरा परिवार सो रहा था, तो उस समय पति-पत्नी और मासूम को जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद तीनों को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचा गया।

यह भी पढ़ें:पलक झपकते गिरा पहाड़, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, जोशीमठ- बद्रीनाथ हाईवे बंद

इलाज के दौरान महिला की मौत

जिला अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर संतोष सिह ने बताया कि तीन लोग गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाए गए। इनमें पति- पत्नी लगभग 80 फीसदी से अधिक जले हुए थे, जबकि बच्चा भी बुरी तरह झुलस गया है। घायल पिता और पुत्र की हालत नाजुक है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फिलहाल आग की चपेट में आने से झुलसी महिला की अस्पताल में मौत हो गई है। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग