
अस्थि विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, फोटो: सोशल मीडिया
अमेठी जिले के गौरीगंज थाना अंतर्गत पालपुर गांव के एक ही परिवार के कई सदस्य अस्थि विसर्जन के लिए वहां पहुंचे थे जहां अचानक नौ लोग नदी में डूबने लगे। इस हादसे में जहां छह लोगों की जान बचा ली गई, वहीं तीन की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। दरअसल, पालपुर गांव निवासी रामकिशोर कौशल का शुक्रवार को निधन हो गया था। उनके परिजन अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए डलमऊ के वीआईपी घाट पहुंचे थे। जैसे ही धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था, उसी दौरान 12 वर्षीय आर्यन पुत्र बालचंद का पैर फिसल गया और वह गंगा में डूबने लगा। आर्यन को बचाने की कोशिश में एक-एक कर परिवार के अन्य सदस्य भी नदी में कूद गए।
नदी में डूबने वालों में रामकिशोर के तीन बेटे चंद्रमा कौशल, चंद कुमार, और चंद्रप्रकाश के अलावा विधिचंद, बालचंद, धर्मचंद, आयुष, अनिल, और आर्यन शामिल थे। बताया जा रहा है कि नौ लोग एक साथ बहाव में आ गए जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाई और तत्काल नदी में कूदकर बचाव कार्य शुरू किया। उनकी तेजी और प्रयासों से छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि आर्यन, बालचंद और चंद कुमार की हालत गंभीर थी। उन्हें तुरंत डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
25 May 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
