20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदिति सिंह का नहीं मिला न्यौता, लेकिन भाजपा एमएलसी की बेटी की शादी में पूरा रायबरेली उड़ाएगा दावत

कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली से दो बेटियों की विदाई होने वाली है।

2 min read
Google source verification
Aditi Singh

Aditi Singh

रायबरोली. कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली से दो बेटियों की विदाई होने वाली है। कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का विवाह 21 नवम्बर को है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की बेटी मालविका 23 नवम्बर को सात फेरे लेंगी। इन दोनों ही शादियों को लेकर रायबरेली की जनता बेहद उत्साहित हैं, हालांकि भाजपा एमएलसी की बेटी की ही शादी का समारोह यहां होने जा रहा है, जिसमें जिले के लगभग सभी लोग आमंत्रित हैं। तो वहीं अदिति सिंह दिल्ली में ही पंजाब से कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ शादी करेंगी। रायबरेली में उनकी शादी से जुडे़ किसी भी कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। वैसे अदिति सिंह पहले ही कह चुकी है उनकी शादी बहुत ही सरल तरीके से की जा रही है। लेकिन रायबरेली, जहां से वह विधायक हैं व जहां पर उनके पिता अखिलेश सिंह ने जीवन भर राजनीतिक संघंर्ष किया, वहां की जनता उनके कार्यक्रम में अमंत्रित न किए जाने से खुश नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- अदिति सिंह के बाद कांग्रेस से भाजपा में आए इस बड़े नेता की बेटी की भी शादी तय

भाजपा ने जनपद में बांटे 70000 कार्ड-

उधर दिनेश सिंह ने अपनी बेटी की शादी में संपूर्ण जनपद को बुलाया है। लगभग 58000 शादी के कार्ड बांटे जा चुके हैं, वहीं 12 हजार कार्ड और बांटे जाने बाकी है। अब इनमें से कितने लोग शादी समारोह में पहुंचेंगे यह कहना मुश्किल, लेकिन आमंत्रित होने से सभी लोगों को अपनेपन का एहसाह तो हो ही रहा है। इससे संदेश स्पष्ट है कि दिनेश सिंह पूरे रायबरेली को अपने परिवार की तरह मानते हैं। अपनी खुशी में सभी को शरीक करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- अयोध्या से जनकपुर के लिए निकलेगी राम बारात, शामिल हो सकते हैं सीएम योगी-पीएम मोदी भी

वहीं कांग्रेस विधायक को लेकर स्थानीय लोगों में असमंजस की स्थिति है। आमंत्रित न होने से लोगों में नाराजगी तो हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद भी है कि अदिति आगामी दिनों में कोई कार्यक्रम रख सकती है।