
Aditi Singh
रायबरेली. गांधी जयंती पर विधानसभा के विशेष सत्र में पार्टी लाइन से हटकर शामिल हुईं रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है। शुक्रवार को उनके आवास का घेराव किया गया हालांकि कोठी के अंदर केवल उनकी माता व छोटी बहन मौजूद थीं। इसी के साथ कांग्रेस नेता अजय कुमार 'लल्लू' ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। इस बीच कांग्रेस ने अपना पक्ष रखा है और विरोध कर रहे लोगों पर भी जोरदार हमला किया है।
अगर मैने गलत किया तो मुझे सजा स्वीकार- अदिति
एक पत्रकार से बातचीत में अदिति सिंह ने कहा जो विरोध कर रहे हैं, उन्हें करने दीजिए। अगर गांधी जयंती के मौके पर सदन में जनता की समस्या को रखना गलत है या पाप है तो मैं पापी हूं। मैंने रायबरेली की केवल समस्याए रखी थीं। यहां के पानी से बीमार होते बच्चे, बिजली व्यवस्था, सौर्य ऊर्जा व अन्य विकास की बातों को सदन में रखा था। अगर यह गलत है, तो मुझे इसकी सजा स्वीकार है।
शर्म नहीं आती उन्हें- अदिति
इसी के साथ ही घेराव करने वालों पर हमलावर होकर उन्होंने कहा कि जब मैं वहां मौजूद थी तब उन्होंने घेराव नहीं किया, लेकिन जब मैं वहां से निकल आई और मेरी मां व छोटी बहन ही मौजूद हैं, तब वह घेराव कर रहे हैं। उन्होंने इतनी भी शर्म नहीं आती कि महिलाएं वहां पर अकेली हैं और वह सब ऐसा कर रहे हैं। दम है तो मेरे सामने करके दिखाते। मेरे पिता के देहांत के बाद पूरा रायबरेली मेरा संरक्षक हैं। दम हैं तो कोठी के अंदर आकर प्रदर्शन करें।
Updated on:
04 Oct 2019 08:35 pm
Published on:
04 Oct 2019 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
