
robbers
रायबरेली. रायबरेली हरचन्दपुर पुलिस व स्वाॅट टीम ने अंगूरी गांव में चल रही अवैध असलहा बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा किया है। यह फैक्ट्री गांव के बाहर अंशू सिंह के ट्यूबवेल पर चल रही थी। पुलिस ने दो शातिरों को मौके से पकड़कर अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद किए है। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि हरचंदपुर क्षेत्र के अंगूरी गांव में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री की जानकारी होने पर एसओ बृजमोहन सिंह व स्वाॅट टीम के प्रभारी राकेश सिंह को भेजा गया था।
टीम ने छापा मारकर अंगूरी निवासी अंशू सिंह, पूरे लखन सिंह मजरे बरगदहा निवासी सूरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। छापे के दौरान मौके से इमामगंज मजरे बल्ला महाराजगंज निवासी मनीष यादव भाग निकला। टीम ने मौके से तीन अवैध असलहों के अलावा ड्रिल मशीन, जोक लोहा, रेती, प्लास, अर्द्धनिर्मित तमंचे व एक बाइक बरामद की है। एएसपी ने बताया कि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य शातिरों का पता लगाया जा रहा है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर पकड़े गये
शहर में एटीएम से ठगी करने वाले दो उचक्कों को शहर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई धाराअों में केस दर्ज करके उचक्कों को जेल भेज दिया है।
एसपी शिवहरि मीना के निर्देश पर जिले में चलाए गए वाहन चेकिंग और अपराधियों पर शिंकजा कसना शुरू हो गया। शहर कोतवाल राकेश कुमार सिंह व सर्विलांस प्रभारी राकेश कुमार न रात में गस्त के दौरान मामा चौराहे के पास से एटीएम से ठगी करने वाले आरोपी धमेन्द्र सरोज उर्फ नान्हू थाना जेठवारा व प्रमोद कुमार उर्फ टिंकू निवासी पश्चिम गांव किठावर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को दबोच लिया। वहीं दो उचक्के रिशू उपाध्याय और राहुल फरार हो गए है।
पुलिस टीम फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों उचक्कों के पास से नकदी व अन्य सामान बरामद किया है। घटना का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की।
Published on:
20 Jan 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
