
Raebareli Accident News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर ऊंचाहार कस्बा बाजार में एक फूलों से सजी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार हवा में 15 फीट दूर ई-रिक्शा से टकराकर गिरे। युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कंदरावा के रहने वाले सूर्या अपने दोस्त के साथ ऊंचाहार कस्बे में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके जूस पीने जा रहे थे। तभी तेज रफ़्तार कार जो फूलों से सजी हुई थी आकर टक्कर मार दी। दोनों 15 फीट दूर जाकर गिरे। कार चालक मौके पर से फरार हो गया।
कार ने आगे जाकर हनुमान मंदिर के पास खड़े कस्बा निवासी मोहम्मद कलीम को भी टक्कर मार दी। लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रायबरेली के जमुनिया हार गांव से गन्नी गांव बारात जाने वाली थी। चालक गाडी को सजाने के लिए ले गया था। गाडी सजाकर जब वो वापस लौट रहा था तभी ये घटना हुई। सोमवार की सुबह ये घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस गाडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
संबंधित विषय:
Updated on:
03 Mar 2025 04:01 pm
Published on:
03 Mar 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
