1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हे की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हवा में 15 फीट दूर जाकर गिरे, देखें वीडियो 

Raebareli News: रायबरेली में दूल्हे की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में तीन युवक घायल हो गए हैं और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Raebareli
Play video

Raebareli Accident News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर ऊंचाहार कस्बा बाजार में एक फूलों से सजी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार हवा में 15 फीट दूर ई-रिक्शा से टकराकर गिरे। युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जूस पिने जा रहे थे दोस्त 

कंदरावा के रहने वाले सूर्या अपने दोस्त के साथ ऊंचाहार कस्बे में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके जूस पीने जा रहे थे। तभी तेज रफ़्तार कार जो फूलों से सजी हुई थी आकर टक्कर मार दी। दोनों 15 फीट दूर जाकर गिरे। कार चालक मौके पर से फरार हो गया।

आगे भी मारी टक्कर 

कार ने आगे जाकर हनुमान मंदिर के पास खड़े कस्बा निवासी मोहम्मद कलीम को भी टक्कर मार दी। लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर हुई दोस्ती, होटल में नशीला पदार्थ पिलाया फिर मुंह में कपडा ठूंसकर किया ये काम

CCTV में कैद हुई घटना 

रायबरेली के जमुनिया हार गांव से गन्नी गांव बारात जाने वाली थी। चालक गाडी को सजाने के लिए ले गया था। गाडी सजाकर जब वो वापस लौट रहा था तभी ये घटना हुई। सोमवार की सुबह ये घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस गाडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। 


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग