रायबरेली में कमला नेहरू एजुकेशन सोसाइटी की पांच बीघा जमीन को धोखे से फ्रीहोल्ड कराकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर सुनील देव ने दस्यु सरगना ददुआ के भाई पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल को बेचने के लिए एग्रीमेंट करा लिया। इस बेशकीमती जमीन का मात्र नौ करोड़ 30 लाख रुपये में एग्रीमेंट कर दिया गया। जमीन जब बाल कुमार पटेल के पास पहुंच गई तो उस पर कब्जा करने के लिए ददुआ के परिवार ने पूरा जोर लगा दिया। इसी के चलते जमीन पर 50 साल से काबिज वार्ड 19 सिविल लाइन निवासी सुरेश मौर्या को वहां से हटने की धमकी दी गई थी। इस पर सुरेश ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से फरियाद लगाई। कोर्ट ने मामले में सुनील देव निवासी फ्रेंडस कॉलोनी नई दिल्ली, सुनील तिवारी, सरदार सुरजीत सिंह, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल उनकी पत्नी रमाबाई, पुत्र राम सिंह व राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली पुलिस ने इन सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।