17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली

अदिति सिंह ने भाजपा में जाने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के बाद रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह चर्चा में आ गई है।

Google source verification

रायबरेली. विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के बाद रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह चर्चा में आ गई है। इसी के साथ ही उनके भाजपा में जाने की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। वहीं अदिति सिंह ने पत्रिका से बातचीत में इन सभी कयासों व खुद को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा की पीछे की वजह पर जवाब दिया। है।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव का करीबी पूर्व सांसद इस पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित, सपा करेगा ज्वाइन, इस खबर से मचा हड़कंप

अदिति सिंह ने बातचीत ने भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वह कांग्रेस में ही रहेंगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह सिर्फ गांधी जयंती के मौके पर एक पढ़ी-लिखी नागरिक होने के नाते ही सदन में हिस्सा लिया और उसे संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले में आई बहुत बड़ी खबर, इनपर राष्ट्रद्रोह के मुकदमे के लिए दी गई तहरीर, मामले में आया बड़ा मोड़

वहीं योगी सरकार से मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि मई माह में जब उनपर हमला हुआ था, तभी ते वह यूपी सरकार से सुरक्षा की मांग कर रही थीं। इसके लिए कई पत्र भी सरकार को भेजे गए थे। यह इत्तेफाक ही है कि आज मुझे सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उक्त वीडियो में देखें और क्या-क्या कहा अदिति सिंह ने-