
बेखौफ दबंगों ने भरी बाजार में खुलेआम फिल्मी स्टाइल में मार पीट की घटना को दिया अंजाम दिया, देखे वीडियो
रायबरेली . उत्तर प्रदेश सरकार में कानून का राज शायद खत्म हो गया है। जबकि वीवीआईपी जिला रायबरेली में लगातार अपराधी बेखैफ अपराध करते देखे जा रहे है। लेकिन पुलिस केवल तमाशबीन बनी हुई है। जब कि प्रदेश के डीजीपी प्रेस कान्फ्रेसं में कानून व्यवस्था को सुधारने की बात करते रहते है। लेकिन शायद उनकी पुलिस उनकी बात मानने को तैयार नही है। ऐसा ही मामला एक रायबरंेली देखा गया है।
बेखौफ दबंगों ने भरी बाजार में खुलेआम फिल्मी स्टाइल में मार पीट की घटना को दिया अंजाम दिया, देखे वीडियो
सोशल मीडिया के कई वायरल वीडियो पुलिस प्रशासन की पोल खोलते नजर आ रहे है। रायबरेली जिले में गुंडागर्दी अपनी चरम सीमा पर है रायबरेली जिले के कुछ दबंगों को ना कानून का डर और ना ही न्यायालय की जरूरत, कुछ लोग कानून हाथ मे लेकर खुद ही फैसला कर लेते है,अभी जल्द ही जिले के डीह थाना क्षेत्र के भरतगंज बाजार का मामला सामने आया था जिसमें कुछ दबंग युवक एक पत्रकार को पुरानी रंजिश के चलते कानून हाथ मे लेकर लाठी डंडो और लोहे की रॉड से बेहरहमी से मारा पीटा और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जो कि उस वीडियो में साफ दिख रहा था,मामला खत्म नही हो पाया कि कल ही एक दिल दहला देने वाली घटना फिर से देखने को मिली जिसमें कई दबंगों द्वारा मार पीट का वीडियो वायरल हुआ।
कानून हाथ मे लेकर लाठी डंडो और लोहे की रॉड से बेहरहमी से मारा पीटा
मामला शहर कोतवाली गल्ला मंडी का है जहाँ पर बेखौफ दबंगों ने भरी बाजार में पूरी फिल्मी स्टाइल में मार पीट की घटना को अंजाम दिया,वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो दबंग सरेआम दौड़ा दौड़ा के उस असहाय युवक को मार रहे है जिन्हें पुलिस और न्यायालय का कोई डर नही दिख रहा है,सोचने वाली बात ये है कि इन दबंगों को इतनी हिम्मत आती कहा से है, और इन्हें बढ़ावा कौन दे रहा है ,क्या इन दबंगों के ऊपर कोई राजनीतिक हाथ है। अब तो आने वाला वक्त ही बतायेंगा की प्रशासन इन दबंगों से कैसे आम जनमानस सुरक्षा मुहैया कराता हैं।
Published on:
28 May 2019 09:15 pm

बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
