रायबरेली . जिला कराटे संघ के तत्वधान में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन रायबरेली क्लब सिविल लाइन में किया गया जिसमें 52 बच्चों ने प्रतिभाग लिया जिसमें 33 बच्चे ही प्रतियोगिता में सफल रहे। इस मोके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अतुल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रवि सिंह ने बच्चों को बेल्ट बांधकर उनका उत्साह बढ़ाया। इसी के दौरान योग गुरु डॉ रवि सिंह ने बच्चों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुण सिखाए यह कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न कराई गई, जिसमें निर्णायक के रूप में राहुल कुमार पटेल,सौरभ कुमार, विवेक कुमार वर्मा, रितिका गुप्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अतुल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डीएन पाठक डॉ रवि सिंह ओमप्रकाश तिवारी अभिषेक मिश्रा रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षक शिवा सोनकर, कसक सोनकर, मोहम्मद आजम के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।