
Driving Licence बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर, इन लोगों को मिलेगी सहूलियत
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रायबरेली. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने वाले दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन विभाग (RTO) की ओर से उन्हें विशेष सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। शासन के निर्देश पर गुरुवार को रायबरेली एआरटीओ कार्यालय (ARTO Office) में विशेष कैम्प लगाकर दिव्यांगों के ड्राइविंग लाइसेंस व अनुकूलित वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम किया था । एआरटी (प्रशासन) आरके सरोज ने बताया कि दिव्यांगजनों को सहूलियत देने के लिए एरआटीओ में कैम्प लगा, जहां ड्राइविंग लाइसेंस आदि से सम्बंधित उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
आमतौर पर एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की ज्यादा भीड़ रहती है, जिसके चलते दिव्यांगजनों को अपने काम करवाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार के इस निर्देश से दिव्यांगजन काफी राहत महसूस कर रहे हैं और उन्हें सरकार को धन्यवाद कहा है।
Updated on:
11 Feb 2021 01:22 pm
Published on:
11 Feb 2021 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
