31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसा जुल्म है रे बाबा…रात में खटिया पर सो रहा था पति, पत्नी ने उड़ेल दिया खौलता तेल, अस्पताल में भर्ती

रायबरेली में एक अजब-गजब घटना सामने आई यहां रात में सो रहे पति के ऊपर पत्नी ने गर्म तेल की कढ़ाही उड़ेल दी। गर्म तेल शरीर पर पड़ने से पति पूरी तरह झुलस गया। पति जिला अस्पताल में भर्ती है, हालत गंभीर बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification

रायबरेली : ये मामला जरा हटके है…रायबरेली में पत्नी ने पति के ऊपर गर्म खौलता तेल उड़ेल दिया। पति तड़पता और चीखता हुआ घर से बाहर निकला। पति की चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आनन फानन में शख्स को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, सूरजपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सज्जन पासी अपनी पत्नी रामावती के साथ रह रहा था। बुधवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। सज्जन ने बताया कि शाम तक दोनों में सुलह हो गई थी, लेकिन रात को जब वह सो रहा था, तभी पत्नी ने उस पर खौलता तेल डाल दिया।

झगड़ा आम था, पर ऐसा बदला लेगी, सोचा न था’

पीड़ित सज्जन पासी ने बताया, ‘झगड़ा तो पति-पत्नी में होता रहता है। लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरी पत्नी इतनी नाराज़ है कि मेरी जान लेने पर उतर आएगी। रात को खाना खाकर मैं सोने चला गया। अचानक गरम तेल की जलन से नींद खुली। देखा तो मेरी पत्नी ही हाथ में बर्तन लिए खड़ी थी। मैं चिल्लाया तो वो वहां से भाग गई।’

चीख-पुकार सुनकर घरवाले और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : यूपी के ‘बीहड़’ की रहने वाली हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, झांसी में मेजर रहीं…शत्रु को समझाया ‘सिंदूर’ का दम

‘न्याय चाहता हूं, अभी तक यकीन नहीं हो रहा’

सज्जन ने कहा, ‘मुझे आज भी समझ नहीं आ रहा कि मेरी पत्नी ने ऐसा क्यों किया। ऐसा लगा जैसे हमारे बीच का हर रिश्ता खत्म हो गया हो। अब मैं चाहता हूं कि मुझे इंसाफ मिले।’

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार

थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि सज्जन की तहरीर पर पत्नी रामावती के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Story Loader