10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का पहला गांव जहां हर घर में शौचालय, गली-गली में लगे हैं सीसीटीवी कैमरा और वाई फाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भाषण से प्रेरित होकर इस युवक ने अपने गांव को शौच मुक्त बनवा दिया

3 min read
Google source verification
village

hf

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैलोफोरनिया में दिये एक भाषण से प्रेरित होकर दो आईटी प्रोफेशनल्स ने अपने गांव को स्मार्ट गांंव बना दिया। इनका नाम है रजनीश बाजपाई और योगेश साहू। 48 घंटों के भीतर गांव की शक्ल बदल कर इन दोनों ने गांव को शहर जैसा लुक दिया है। गांव के चप्पा-चप्पा पर अब सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट लगे हुए हैं।

ये संभल हो सका है गांव के रंजनीश बाजपाई और योगेश साहू की वजह से जिन्होंने प्रधानमंत्री के दिए भाषण से प्रेरित होकर 48 घंटों के भीतर अपने गांव को शहर जैसी सुविधाएं दीं। गांव में सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट, लाउडस्पीकर, हर घर में शौचालय, सरकारी हैण्ड पंप, प्राइमरी स्कूल की सुविधा दी।

तौधकपुर बना स्मार्ट गांव

रायबरेली सोनियां गांधी का संसदीय क्षेत्र है।प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को ओडीएफ घोषित करके विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें खुले में शौच मुक्त भारत को लेकर घर घर शौचालय बनवाने का लक्ष्य सभी ग्राम प्रधानों को दिया गया था। लेकिन अधिकांश गांव में या तो उस पैसे का बंदरबांट हो गया या फिर केवल नाम के लिए शौचालय बनवाए गए है, जो सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रायबरेली जिले के लालगंज ब्लॉक के 3500 लोगों की आबादी वाले और 17 वर्षों से निरंतर तौदधकपुर गांव के ग्राम प्रधान कार्तिकेय बाजपेई ने मिसाल पेश की है। कुछ ही माह में उन्होंने 242 शौचालय तो बनवाए ही साथ ही उनकी निगरानी के लिए कैमेरे भी लगवाए। यहां के लोग बताते हैं कि मेरा स्मार्ट तौधकपुर गांव किसी शहर से कम नहीं है।

शौचालय में लिखे गए हैं स्लोगन

रायबरेली के इस गांव की आम जनता और अन्य गांव की जनता का कहना है कि इस गाँव में बने शौचालय शायद ही शहरों में बने हो। यही हम नहीं बल्कि तौधकपुर गांव के ग्रामीण व तस्वीरों में यहां के दिख रहे सुसज्जित साफ सुथरे शौचालय कह रहे हैं। सभी शौचालयों में रंगाई पुताई के साथ-साथ स्लोगन भी लिखे हुए हैं, जिससे जागरुकता फैलाई जा सके।

कंट्रोल रूम के जरिये रखते हैं लोगों पर नजर

खुले में स्वच्छ भारत अभियान को सही दिशा देने के लिए प्रधान ने जगह-जगह बिजली के खंभों पर सीसीटीवी कैमरे व साथ में लगे लाउडस्पीकर पूरे गाँव में लगवा रखे हैं। इससे खुले में शौच जाने वाले लोगों की निगरानी की जा सकेगी। इस काम की स्वयं द्वारा रोजाना सुबह शाम मॉनिटरिंग भी की जाती है। इस काम के लिए ग्राम प्रधान ने अपने घर पर एक कंट्रोल रूम बना रखा है, जिसमें की प्रतिदिन प्रधान जी खुले में शौच जाने वालों को देखते हैं और देखते ही लाउडस्पीकर पर उनको खुले में शौच जाने से रोकते हैं। साथ ही इससे होने वाले नुकसान व बीमारियों के विषय से अवगत भी कराते हैं।

अमेरिकी भाई ने किया प्रेरित

ग्रामप्रधान तौधकपुर कार्तिकेय बाजपेई के भाई रजनीश शंकर बाजपेई अमेरिका में रहते हैं। उनके माध्यम से ग्राम प्रधान जागरूक हुए और अमेरिका में रहने वाले इनके भाई ने इनको प्रेरित किया। शहरों में रहने वाले लोग अपने बच्चों को निजी और कान्वेंट स्कूलों में पढ़ाते हैं। लेकिन गांव के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते हैं। इसलिए गांव की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाई जाए, जिससे की बच्चे जागरूक हो सकें और उनकी शिक्षा का विस्तार हो सके।

बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी

प्रधान कार्तीकेय बाजपेयी ने बताया कि आगे हम गांव में कम्प्यूटर सेन्टर खोलने जा रहे है, जिसमें गांव और आसपास के बच्चे निशुल्क कम्प्यूटर कोर्ष कर सकेगें । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गांव के बुजुर्गों के लिए जल्द एक लाइब्रेरी बनने जा रही है, जिससे ये अपना ज्ञान ले सकेंगे और साथ ही देश की समस्यायों पर बात कर सकेगें।

एक नजर गांव के विकास पर

तौधकपुर गांव में 242 शौचालय बने है
सरकारी हैण्डपम्प मार्का -54
सीसीटी कैमरा - 16
लाउडस्पीकर - 25
एक प्राइमरी स्कूल है इसमें करीब 108 बालक-बालिकायें पढ़ते है।
पंचायत घर भी डिजिटल करण है
गांव की जनसंख्या करीब - 3500