25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली के एम्स में शुरू होगा एल-3 लेवल का अस्पताल, मरीजों को मिलेंगी यह सभी सुविधाएं

रायबरेली के एम्स में शुरू होगा एल-3 लेवल का अस्पताल, मरीजों को मिलेंगी यह सभी सुविधाएं

less than 1 minute read
Google source verification
रायबरेली के एम्स में शुरू होगा एल-3 लेवल का अस्पताल, मरीजों को मिलेंगी यह सभी सुविधाएं

रायबरेली के एम्स में शुरू होगा एल-3 लेवल का अस्पताल, मरीजों को मिलेंगी यह सभी सुविधाएं

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आखिरकार एम्स दरियापुर में मरीजों को भर्ती किये जाने की सुविधा मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी।चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के दौरान 50 बेड के साथ एल-3 लेवल के कोविड अस्पताल को सोमवार से शुरू होने की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली ।

यह भी पढ़े: कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जिले में कोरोना महामारी में बचाव के लिए दी यह बड़ी धनराशि,भाजपा में मचा

50 बेडों के साथ कोविड संक्रमित रेफरल मरीजों को किया जाएगा भर्ती

बीते शनिवार को दोपहर बाद डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सीडीओ के साथ नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का निरीक्षण करके अस्पताल में इलाज शुरू किए जाने के निर्देश दिए थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अस्थायी ओपीडी का शुभारंभ किया गया था । दिलचस्प है कि पिछले कई महीनों से यहां के अस्पताल में मरीजों को भर्ती किये जाने की कयावद चल रही थी । यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने बताया कि प्रथम चरण में सिर्फ कोविड संक्रमण से प्रभावित मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा । सिर्फ 50 बेडों की व्यवस्था होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडरों सहित चिकित्सीय व्यवस्था का लाभ गंभीर अवस्था वाले रेफरल मरीजों को ही मुहैया हो सकेगी ।