24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farakka Express Hadsa : यात्रियों से पूरी तरह भरी फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 6 लोगों की हुई मौत, देखें फोटो

नई दिल्ली से चल कर मालदा टाउन जाने वाली न्यू फरक्का एक्सप्रेस रायबरेली के हरचन्दपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर डिरेल हो गई।

2 min read
Google source verification
raebareli

इस ट्रेन हादसे में 6 लोगों की मौत बताई जा रही है जिसमें दो बच्चों भी शामिल हैं।

raebareli

साथ ही 41 लोग घायल हुए।

raebareli

अभी यात्रियों की मौत की का बढ़ सकता हैं।

raebareli

सभी घायलों की जिला अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया गया हैं।

raebareli

हादसे से स्टेशन व आस पास अफरा-तफरी का माहौल छाया हुआ है।

raebareli

लोग चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

raebareli

आसपास के लोग फौरन मदद को दौड़ पड़े। घटना स्थल पर स्थानीय लोग और हरचंदपुर स्टेशन के पास स्टाफ मौजूद हैं।

raebareli

बताया जा रहा है कि ट्रेन हरचंदपुर के आउटर के पास डीरेल हुई है। आपको बता दें कि यह ट्रेन मालदा से रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही थी।