16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदित्य हत्याकांड के मामले में आया नया आदेश,सोमू ढाबा मालिक सहित तीन को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट

आदित्य हत्याकांड के मामले में आया नया आदेश, सोमू ढाबा मालिक सहित तीन को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट पूरा मामला 9 अक्टूबर की रात का परिवार ने लगाया ढाबा खोलने वाले अधिकारी पर आरोप, शासन से की जांच करने की मांग

2 min read
Google source verification
आदित्य हत्याकांड के मामले में आया नया आदेश,सोमू ढाबा मालिक सहित तीन को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट

आदित्य हत्याकांड के मामले में आया नया आदेश,सोमू ढाबा मालिक सहित तीन को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट

रायबरेली . मिल एरिया थाना क्षेत्र में रात के समय सूमो ढाबा में डी फार्मा का छात्र आदित्य प्रताप सिंह का झगड़ा ढाबा संचालक के बेटे और कर्मचारियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बाद में आदित्य प्रताप सिंह की सुबह हरचन्दपुर थाना क्षेत्र में शव बरामद हुआ था। इसके बाद पूरा मामले में परिजनों ने एफआईआर कराई थी सोमू ढ़ाबा के मालिक और उनके बेटे सहित सपा नेता और कई अन्य लोगों पर पुलिस ने कार्यवाई करके जेल भेज दिया था। यह सभी लोग रायबरेली जेल में थे। शासन का एक आदेश आते ही तीन लोगों को अलग-अलग जिलो की जेलों में भेज दिया गया है।

डी फार्मा छात्र आदित्य प्रताप सिंह की हत्या के मामले में एक बार फिर शासन का आया आदेश

डी फार्मा छात्र आदित्य प्रताप सिंह की हत्या के मामले में एक बार फिर शासन का आदेश आते ही मची हलचल। बीते दिन सोमू सोमू ढाबा खुलने के बाद पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया था और कहा था कि ढाबा खुला तो परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगे। बताया जा रहा है कि यह बात जब उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंची तो फिर लखनऊ से शासन हरकत में आया और रातों-रात आदेश का पालन हुआ और सुबह मामले में तीन प्रमुख को दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया गया। रायबरेली जेल प्रशासन की ओर से सुबह सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आरपी यादव को बरेली और ढाबा मालिक सुरेश यादव को शाहजहांपुर उसके बेटे अंकित यादव को हरदोई जेल में स्थानांतरण कर दिया गया है।

पूरा मामला 9 अक्टूबर की रात का

पूरा मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी आदित्य प्रताप सिंह की 9 अक्टूबर की रात रतापुर स्थित सोमू ढाबा में पिटाई करके की गई थी अगले दिन सुबह आदित्य की लाश हरचंदपुर में पाई गई थी इस मामले के सभी आरोपी जिला कारागार में बंद है आरडीए ने शुक्रवार को लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतापुर स्थित सोमू ढाबा को खोलकर नाप जोक कराई थी हालांकि सीएम के यहां से फोन आने के बाद ढाबा फिर बंद कर दिया गया था पीड़ित परिवार ने ढाबा खुलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी माना जा रहा है कि यह मामला लखनऊ तक पहुंचा तो शासन ने इसे गंभीरता से लिया।

परिवार ने लगाया ढाबा खोलने वाले अधिकारी पर आरोप, शासन से की जांच करने की मांग

परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि ढ़ाबा की शील किस अधिकारी के कहने पर खोली गई, जिससे ढ़ाबा के अन्दर जाकर नापजोख हुई है। इससे जाहिर होता है कि उस अधिकारी की नियम ठीक नही है। इस लिये परिवार ने शासन से मांग की है जिस अधिकारी के कहने पर ढ़ाबा खोला गया था उस अधिकारी की जांच होनी चाहिये।