17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में इसी सप्ताह शुरू की जा सकती है ओटी की सुविधा

रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में इसी सप्ताह शुरू की जा सकती है ओटी की सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में इसी सप्ताह शुरू की जा सकती है ओटी की सुविधा

रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में इसी सप्ताह शुरू की जा सकती है ओटी की सुविधा

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में अब इसी सप्ताह ओटी की भी शुरुआत होने जा रही है। यह जानकारी देते हुए निदेशक प्रोफ़ेसर अरविंद राजवंशी ने बताया कि अब आम जनता के लिए ओटी की भी शुरुआत होने जा रही है। जिससे मरीजों को अधिक से अधिक अच्छी सुविधा मिल सकेगी और बीमारी में सही तरह से इलाज किया जा सकेगा।

एम्स में जल्द ही शुरू हो सकती है ओटी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में ओपीडी के संचालित होते ही सभी विभाग ओटी का लाभ उठाते हुए मरीजों का इलाज और बेहतर कर सकेंगे । ओटी के शुरू हो जाने से आसपास जिलों के मरीजों को जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा। एम्स के डॉक्टर गंभीर रूप से बीमार मरीजों का यही पर सरलता पूर्वक अच्छे से अच्छा इलाज करने में सक्षम होंगे। भर्ती किए गए मरीजों के लिए आरटीपीसीआर जांच करवाना अनिवार्य होगा। संचालित ओपीडी के साथ ही माइनर ओटी पहले से ही संचालित हो रही है। दिन प्रतिदिन मरीजों की सुविधा को देखते हुए ऐम्स अनेकों सुविधाओं को बढ़ाने की पूरी कोशिश करता नजर आ रहा है। जिससे आने वाले मरीजो को इससे काफी फायदा मिल सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को नाक कान गला विभाग में अतयाधुनिक मशीन लगने से मरीजों का और बेहतर इलाज किया जा सकेगा। वर्क स्टेशन मशीन का शुभारंभ शुक्रवार को कर दिया गया है। इएनटी में तैनात डाक्टर के लिए भी इलाज करने में यह मशीन काफी सुविधाजनक साबित होगी। एमबीबीएस की पढाई कर रहे बच्चों को भी पढाने मे स्थापित मशीन कफी कारगर साबित होगी ।