
रायबरेली में इन मुद्दों पर खूब बोले पीएम मोदी, विपक्ष पर भड़के, कहा- झूठै लेना झूठे देना झूठै भोजन झूठ चबेना
रायबरेली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली को 1100 सौ करोड़ की सौगात दी। उन्होंने किसानों-जवानों और नौजवानों के मुद्दों पर विपक्षी दलों को घेरा, वहीं अपनी योजनाओं का बखान करते हुए विकास का खाका खींचा। राफेल मामले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिन ताकतों के साथ खड़ी है, वह हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं। कुछ नेता ऐसे हैं जो भाषण यहां देते हैं, लेकिन तालियां पाकिस्तान में बजती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा सौदों पर कांग्रेस पार्टी इसलिए भड़क रही है, क्योंकि उसमें 'क्वात्रोची मामा' या फिर क्रिश्चेन मिशेल अंकल' नहीं हैं। उन्होंने आजादी के बाद से कुछ लोगों का शासन रहा है। अभी तक रक्षा सौदों में किसी का मामा है तो किसी का रिश्तेदार ही शामिल हुआ करते थे। लेकिन अब सब रुक गया है तो उन्हें दर्द होना स्वाभाविक है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आज दो पक्ष हैं। एक पक्ष सच्चाई का है, जिधर सरकार है और दूसरा पक्ष वह है जो देश को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी खेमा देश को देश को कमजोर करने वाले लोगों के साथ खड़ा है। क्योंकि वह लोग भाजपा के खिलाफ भाषण यहां देते हैं और ताली पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बजती है। यह लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी पर किसी तरह से दाग लग जाये, इसके लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों करते हो?
भारत माता के जयघोष में भी कुछ लोगों को आती है शर्म
प्रधानमंत्री ने शहीदों का जिक्र करते हुए मैं सेना के प्रहरियों का गौरव गान करता हूं और उनका नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक देश के सैनिकों को बुलेटप्रूफ जैकेट मिल जाएगी। सेना के जवानों के लिए यह बुलेटप्रूफ जैकेट देश की कंपनी ही बना रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से भारत माता के जयकारे लगवाये। कहा कि आज जिस भारत माता का जयघोष करने में हमें और आपको गर्व महसूस होता है, कुछ लोग इस पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं।
झूठै लेना झूठे देना झूठै भोजन झूठ चबेना
तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ग्रन्थ में एक चौपाई है- झूठै लेना झूठे देना झूठै भोजन झूठ चबेना। आज देश के कुछ नेताओं की प्रवृत्ति भी ऐसी हो चुकी है। उन्हें सत्य हजम नहीं हो पा रहा है। ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय झूठा है। रक्षा मंत्री झूठी हैं। भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं। फ्रांस की सरकार भी झूठी है, अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित में सोचने वाली पार्टी है। यही कारण है कि हम कभी भी कोई कड़े फैसले लेने में हिचक नहीं रखते।
कांग्रेस ने क्यों नहीं लागू की स्वामीनाथन रिपोर्ट
किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछते हुए कहा कि हमसे पहले 10 साल कांग्रेस सत्ता में थी तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू की? इस पर कांग्रेस कुछ क्यों नहीं बोलती? पीएम ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार एमएसपी पर स्वामीनाथ की रिपोर्ट को लागू किया। खरीफ और रबी की 22 फसलों एमएसपी सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को उनका चार गुना पैसा वापस दिया गया।
किसान कर्जमाफी का वादा झूठा
किसान कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस पार्टी आज भले ही तमाम दावे कर रही है, लेकिन यह सिर्फ धोखा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से 10 दिन में कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन छह बीत गये अभी तक किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं हुआ।
नौजवानों को मिलेगा रोजगार
रायबरेली को 1100 करोड़ की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी प्रतिवर्ष यहां से 3000 कोच बनाए जाएंगे, लेकिन आने वाले समय में यहां से 5000 कोच प्रतिवर्ष बनाए जाएंगे। बीते वर्ष रायबरेली में 711 कोच बने। रायबरेली के नौजवानों की शान में कसीदे पढ़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के नौजवान बहुत अच्छे हैं। आने वाले समय में यहां और नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
Published on:
16 Dec 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
