
गुस्से से लाल रायबरेली डीएम ने सीएमओ को कहा, ‘तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा’
रायबरेली. रायबरेली डीएम अचानक गुस्सा गए और बैठक में रायबरेली सीएमओ को कहाकि, ‘तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा।’ डीएम की इन बातों से आहत रायबरेली सीएमओ की तबीयत खराब हो गई। और मीटिंग को छोड़कर चले गए। इसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशक को अपने साथ घटित इस पूरी घटना का ब्यौरा दिया। सीएमओ का कहना है कि हम सभी सामूहिक रुप से इस्तीफा देने जा रहे थे पर कोरोना काल की जरूरत को देखते हुए हमारे कदम रुख गए।
दरअसल, शुक्रवार शाम को डीएम वैभव श्रीवास्तव (Rae Bareli DM Vaibhav Srivastava) ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और कोविड-19 की व्यवस्था को लेकर कैंप कार्यालय में जिले के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। स्वास्थ्य महानिदेशक को लिखे पत्र में सीएमओ डा. संजय शर्मा (Rae Bareli CMO Sanjay Kumar Sharma) ने जानकारी दी कि, मीटिंग में कोविड-19 के अस्पतालों के भोजन व्यवस्था प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ला की गैरमौजूदगी का मसला उठा। डीएम को बताया गया कि डॉ. मनोज शुक्ला की पत्नी कैंसर रोग से ग्रस्त हैं। उनकी डायलिसिस होनी थी। फोन पर ही उन्हें पत्नी के इलाज के लिए जाने की इजाजत दे दी गई। इस पर डीएम साहब नाराज हो गए और उन्होंने भरी बैठक में ‘गधा’ कहा। सीएमओ का आरोप है कि डीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने खाल तक खिंचवाने धमकी दे दी। डीएम साहब आए दिन चिकित्साधिकारियों से अपमान की भाषा बोलते हैं। शनिवार को सीएमओ का यह पत्र वायरल हो गया। इसके बाद डैमेज कंट्रोल शुरू हुआ।
डैमेज कंट्रोल में जुटा संघ :- प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने आपात बैठक कर जारी अपने बयान में कहा है कि डीएम के कहे गए शब्द गाली की श्रेणी में नहीं आते हैं। संघ हस्तक्षेप कर डीएम-सीएमओ के बीच पनपे विवाद का पटाक्षेप कराने की कोशिश कर रहा है।
सीएमओ काम में शिथिलता बरत रहे थे गुस्सा आ गया :- डीएम वैभव श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में बताया कि, सीएमओ काम में शिथिलता बरत रहे थे, इस कारण मुझे गुस्सा आया और मैंने कहा कि खाल खींचकर भूसा भरा दूंगा, मैंने कोई गाली नहीं दी।
एक और डीएम के बिगड़े बोल :- इससे पहले अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और पूर्व सीएमएस वीके गुप्ता का ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह पूर्व सीएमएस गुप्ता को 50 जूते मारने की धमकी दी थी।
Published on:
06 Sept 2020 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
