24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: रायबरेली एम्स के कैंटीन में जूते पहनकर पैरों से आलू धुल रहा कर्मचारी, सपा ने किया ट्वीट

Raebareli News: यूपी के रायबरेली से एक वीडियो सामने आई है जिसमें एम्स का ही कर्मचारी वही के कैंटीन में जूते पहनकर आलू धोते हुए दिख रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raebareli News

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो आया है जिसमें रायबरेली के एम्स हॉस्पिटल में वही का एक कर्मचारी हॉस्पिटल के कैंटीन में जूते पहनकर आलू धुलते हुए दिख रहा है। जिस हॉस्पिटल में लोग इलाज कराने के दौरान खाना खाते है क्योकि उनके पास खाना खाने का और कोई रास्ता नहीं होता है उसी हॉस्पिटल में लोगों को पैरो से धुले हुए आलू का खाना खिलाया जा रहा है। ये अपने आप में काफी शर्मनाक है।

हॉस्पिटल के मालिक का बयान
रायबरेली के एम्स से जब ये वीडियो आ गई उसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। मीडिया वाले भी हॉस्पिटल पहुँच गए और हॉस्पिटल के मालिक से बात किया। हॉस्पिटल के मालिक ने अपने बचाव में कहा कि यह वीडियो 15 दिन पहले का है और अब उस कर्मचारी को निकाल दिया गया है। वो हमसे बदला लेने के लिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।

समाजवादी पार्टी ने वीडियो के साथ किया ट्वीट
ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटेटर हैंडल से उपमुख्यमंत्री का नाम लेते हुए लिखा कि “ मरीजों के तीमारदारों के साथ हो रहा धोखा, कहाँ गायब हैं उपमुख्यमंत्री ?” इसके साथ ये भी लिखा कि - यूपी में गुजरातियों को ठेका, पैरो से धुल रहे आलू !
रायबरेली के एम्स में कैंटीन में जूते पहनकर पैरों से आलू धुल रहा कर्मचारी, शर्मनाक!
कैंटीन का ठेका गुजरात की फर्म के पास, कार्रवाई को घबरा रही सरकार।


यह भी पढ़ें: IPL 2023: ‘इ इका हो, मुंहवा फोड़बअ का…’ जाने कौन है भोजपुरी कमेंट्री करने वाले गुलाम हुसैन रिजवी