
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो आया है जिसमें रायबरेली के एम्स हॉस्पिटल में वही का एक कर्मचारी हॉस्पिटल के कैंटीन में जूते पहनकर आलू धुलते हुए दिख रहा है। जिस हॉस्पिटल में लोग इलाज कराने के दौरान खाना खाते है क्योकि उनके पास खाना खाने का और कोई रास्ता नहीं होता है उसी हॉस्पिटल में लोगों को पैरो से धुले हुए आलू का खाना खिलाया जा रहा है। ये अपने आप में काफी शर्मनाक है।
हॉस्पिटल के मालिक का बयान
रायबरेली के एम्स से जब ये वीडियो आ गई उसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। मीडिया वाले भी हॉस्पिटल पहुँच गए और हॉस्पिटल के मालिक से बात किया। हॉस्पिटल के मालिक ने अपने बचाव में कहा कि यह वीडियो 15 दिन पहले का है और अब उस कर्मचारी को निकाल दिया गया है। वो हमसे बदला लेने के लिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।
समाजवादी पार्टी ने वीडियो के साथ किया ट्वीट
ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटेटर हैंडल से उपमुख्यमंत्री का नाम लेते हुए लिखा कि “ मरीजों के तीमारदारों के साथ हो रहा धोखा, कहाँ गायब हैं उपमुख्यमंत्री ?” इसके साथ ये भी लिखा कि - यूपी में गुजरातियों को ठेका, पैरो से धुल रहे आलू !
रायबरेली के एम्स में कैंटीन में जूते पहनकर पैरों से आलू धुल रहा कर्मचारी, शर्मनाक!
कैंटीन का ठेका गुजरात की फर्म के पास, कार्रवाई को घबरा रही सरकार।
Published on:
07 Apr 2023 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
