
रायबरेली में फिर लगे मतदान बहिष्कार के बैनर
रायबरेली. सोनिया गांधी व प्रियंका वाड्रा के आगमन के पहले ही रायबरेली में एक बार फिर मतदान बहिष्कार के बैनर लगना शुरू हो गए है। शहर के कुम्हारन टोला में ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मतदान बहिष्कार का बैनर लगा कर राजनीतिक शरगर्मिया तेज कर दी है। ग्रमीणों का आरोप है कि राजनेता चुनाव में सिर्फ वोटरों को ठग कर वोट लेते है और जितने के बाद विकार के नाम पर सिफर रहता है जिसके चलते हम लोगो ने मतदान बहिस्कार के बैनर लगाये है।
मतदाता विरोध कर रहे इन ग्रामीणों को गौर से देखिए ये सभी रायबरेली मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर कुम्हारन टोला के रहने वाले है । ये सभी मतदान का बहिष्कार कर रहे है। इनका आरोप है कि इनके गाँव में तो जल निकासी की व्यवस्था है और न ही पीने के लिए सुद्ध पानी। इन लोगो का आरोप है कि हम लोगो ने राजनेताओं के साथ जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की पर आज तक समस्याओं का निराकरण नही हो सका इसी से परेशान होकर हम लोगो ने मतदान बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
वही जिला अधिकारी नेहा शर्मा की माने तो ये जानकारी आप लोगो के माध्यम से मिली है ग्रामीणों से बातचीत करके उनको समझाया जाएगा। मतदान बहिष्कार कोई नही करेगा। सत प्रतिशत मतदान करवाया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी की सोनिया व प्रियंका के आज रायबरेली आगमन पर इस तरह के बैनर किस तरह का माहौल गर्म करते है यह देखने वाली बात जरूर होगी। यही नही इस तरह के बैनरो से विपक्षी खेमा जरूर राजनीति शुरू कर देगा और उसको कांग्रेस को घेरने के लिए मौका भी मिल जाएगा क्योंकि आजादी के बाद से सिर्फ 2 बार बीजेपी व एक बार जनता पार्टी ने व बाकी कांग्रेस ने ही रायबरेली में राज किया है।
Published on:
22 Apr 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
