27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली

योगी सरकार का चला हंटर, अब इस गैंगस्टर की करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क, 30 मामले हैं दर्ज, भारी पुलिस फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों की लिस्ट खंगाल कर उनपर कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है।

Google source verification

रायबरेली. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi) में अपराधियों की लिस्ट खंगाल कर उनपर कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी लिस्ट में शामिल रायबरेली जिले से गैंगस्टर (Gangster) सद्दन घोसी (Saddan Ghosi) उर्फ वसीम की करीब डेढ़ करोड़ की चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई है। इसमें उसके वाहन, मकान व जमीन शामिल हैं। सद्दन के खिलाफ सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act), आर्म्स एक्ट (Arms Act), एनडीपीएस एक्ट, समेत करीब 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सद्दन घोसी ने अवैध तरीके से अपनी सभासद पत्नी रुखसाना बानो और बेटी निशी के नाम से चल अचल संपत्ति अर्जित की थी। इस संपत्ति को कुर्क करने के लिए सदर कोतवाल अतुल सिंह ने डीएम को पत्र लिखा था। इस पर तत्कालीन डीएम शुभ्रा सक्सेना ने 13 अगस्त को संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे।

कई थानों को फोर्स पहुंचा घोसी के ठिकानों पर-

बुधवार को इसी कड़ी में प्रभारी सीओ सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी सदर कोतवाल की अगुवाई में कई थानों की फोर्स शहर के गोरा बाजार और घोसियाना पहुंची। सद्दन घोसी की चल अचल संपत्ति कुर्क करने के दौरान ढोल नगाड़े और डुगडुगी भी पिटवाई गई। पूरी कार्रवाई के दौरान भदोखर थाना, मिल एरिया थाना, महिला थाना, सदर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सदर कोतवाल अतुल सिंह के मुताबिक एक बाइक, एक स्कॉर्पियो, कार, तीन मकान व जमीन कुर्क किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र से पहले एक और राज्यमंत्री कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

सियासत गलियारों में अच्छी पकड़-

अपराध की दुनिया में अपना नाम दर्ज कराने वाला सद्दन घोसी सियासत दारों का काफी करीब माना जाता था। पुलिस से लेकर कई मंत्रियों में उसकी अच्छी पहचान है। कई ऐसे मौके आए जब उस पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने का खाका तैयार किया, लेकिन ऊपरी पहुंच के कारण वह बच निकला। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद भी सद्दन घोसी खुली हवा में सांस ले रहा था। अब सद्दन घोषी पर जब शिकंजा कसा गया है तो उसकी जमानत निरस्त कराने की प्रक्रिया भी की जा रही।

ये भी पढ़ें- इस अफसर के जज्बे को सैकड़ों सलाम, डूब रहे यात्रियों को बचाने के लिए घुसे पानी में, कईयों की बचाई जान