16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक आसमान से गिरी बिजली , दो परिवारों में मचा कोहराम

अचानक आसमान से गिरी बिजली , दो परिवारों में मचा कोहराम  

2 min read
Google source verification
raebareli

raebareli

रायबरेली. उमस भरी गर्मी में पानी की बूंदे टपकने लगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत होती हुई नजर आयी। लेकिन बिगड़े मिजाज के चलते हुई बेमौसम बारिश के बीच आसमान को चीरती हुई तेज आवाज के साथ दो अलग अलग परिवारों के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली से रायबरेली में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक किशोरी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

पहली घटना महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरपुर मजरे टीसा खानापुर की है, जहां रहने वाली सुमन पत्नी रामराज लोधी (35) वर्ष आज सुबह लगभग 10 बजे अपने खेतों में बोई गई धान की नर्सरी का पानी उतारने गई हुई थी तभी अचानक बादलों के गड़गड़ाने की आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव वाले जब अपने खेतों की तरफ गए तो वहां देखा महिला मृत पड़ी हुई थी। जिसकी खबर कुछ ही पलों में पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और मौका-ए-वारदात पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

एकत्रित भीड़ ने महिला के परिजनोंं को सूचना दी सूचना मिलते ही घर वाले मौके पर पहुंचे सुमन को मृत देखकर परिजनों के होश उड़ गए जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदय विदारक घटना में मृतक सुमन देवी के 3 बेटों और दो बेटियों के सर से मां का साया उठ गया है।


सूचना पाकर पहुंचे हल्का लेखपाल ने मौके का जायजा लेकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी दी है। सरकार की तरफ से ऐसी घटनाओं के होने वाले नुकसान की मदद के तौर पर परिवार को कितनी राहत मिलेगी ये जनता में एक प्रश्न बना रहता है।

वहीं दूसरी घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कमंगरपुर की है जहां 14 वर्षीय किशोरी काजल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से काजल की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम काजल की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है। सुबह अचानक शुरु हुई बारिश के पानी से बचने के लिए काजल खेत में स्थित पेड़ के नीचे खड़ी हो गई तभी तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से काजल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी किशोरी की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार जगन्नाथ सिंह ने मृतका के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए की ओर से राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजमोहन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।