
युवती ने हाथ पर लिखा 'कुलदीप के बिना मैं नहीं जी पा रही हूं', फिर लगा ली फांसी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़ा मामला समाने आया है, जहां प्रेमी की मौत से परेशान प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के पहले युवती ने अपने हाथ की हथेली पर अपने इश्क का इजहार भी किया। फिलहाल युवती के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार युवती के प्रेमी की मौत होली के दिन सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरती मौसी के लड़के से करती थी प्यार
मृतक सुनीता मौर्या (20) के परिजनों को इस बात का जरा भी गुमान नहीं था कि सुनीता अपनी दूर के रिश्ते की मौसी आरती के बेटे कुलदीप से प्यार करती थी। जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले में रहने वाली युवती सुनीता ने आत्महत्या करने से पहले अपनी हाथ की हथेली पर सुसाइड नोट लिखा जिसमे प्यार का कुबूलनामा था, उसने लिखा है कि वह आरती मौसी के लड़के से प्यार करती थी।
कुलदीप के बिना नहीं जी पा रही हूं
युवती ने अपने हाथ में इश्क का इजहार करते हुए लिखा कि 'Sorry ...कुलदीप के बिना मैं नहीं जी पा रही हूं, ना जी सकती हूं। उसकी मौत हो गई है, इसलिए मैं नहीं जी पा रही हूं। कुलदीप आरती मौसी का लड़का था। आज मैं बहुत परेशान और खुद से हार गई। इसलिए आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रही हूं'। इसके बाद उसने फांसी लगा ली।
बच्चों ने देखा तो परिजनों को दी सूचना
ऊंचाहार कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि अलीगंज में रहने वाली सुनीता मौर्या के घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने खिड़की से देखा कि सुनीता फंदे से लटक रही है, जिसपर उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूर का रिश्तेदार था कुलदीप
कोतवाल ने बताया कि युवती के परिजनों से जानकारी करने पर पता चला है कि कुलदीप जगतपुर क्षेत्र का रहने वाला है और उसका दूर का रिश्तेदार है। होली के दिन सड़क हादसे में कुलदीप की मौत हो गयी थी तभी से सुनीता गुमसुम थी। प्रथम दृष्टया इसी वजह से उसके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया है, फिलहाल जांच की जा रही है।
Published on:
23 Mar 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
